Edited By Vatika,Updated: 28 Aug, 2025 10:05 AM

अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए अहम खबर है।
फिरोजपुरः अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए अहम खबर है। दरअसल, जम्मू क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए करीब 25 गाड़ियां रेलगाड़ियां रद्द और 25 से अधिक रेल गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट की गई है।
इसके अलावा पठानकोट-जम्मू के मध्य स्थित चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते रेलवे विभाग ने 58 रेलगाड़ियों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है। उत्तर रेलवे के पब्लिक रिलेशन अफसर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग द्वारा हैल्प डैस्क स्थापित किए गए है और कुछ ऐल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। लोग हैल्पलाइन नंबर 9779233942, 9717649915, 7888839911 और 9729539980 नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।