Punjab Flood : हरीके हैड से पानी छोड़े जाने से ड्रेन हुई ओवरफ्लो, बंद हुए रास्ते

Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Sep, 2025 04:30 PM

punjab flood update

स्कूलों में बच्चों को भले ही छुट्टियां दे दी गई हैं, लेकिन रोजमर्रा के कामकाज के लिए शहर आने वाले लोगों और मरीज़ों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

जलालाबाद(सुमित, टीनू): हाल ही में हो रही भारी बारिश और हरीके हैड से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण श्री मुक्तसर साहिब रोड से लगते ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बाढ़ के चलते पैदा हुई ताज़ा स्थिति में मुक्तसर रोड से गांव सैदो के चक्क होकर निकलने वाली चंदभान ड्रेन ओवरफ्लो हो गई, जिससे न सिर्फ खेतों में पानी भर गया है, बल्कि श्री मुक्तसर साहिब जाने वाली सड़क पर भी पानी इकट्ठा हो गया है। आवागमन बुरी तरह प्रभावित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय किसानों करज सिंह, सराज सिंह, सतनाम सिंह, कोमलप्रीत सिंह और बॉबी गिल ने बताया कि ड्रेन के ओवरफ्लो होने से गांव घांगा कला की लगभग 250 एकड़ फसलें पानी में डूब गई हैं। किसानों का कहना है कि बाढ़ जैसी स्थिति ने धान समेत अन्य फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया है।

किसानों ने कहा कि पिछले लगभग 15 वर्षों से इस ड्रेन की सफाई और मजबूती के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके कारण आज यह हालात पैदा हुए हैं। उन्होंने चिंता जताई कि अगर पानी जल्द बाहर नहीं निकाला गया तो न केवल फसलें बर्बाद होंगी बल्कि जमीन की उपजाऊ क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

गांवों में पानी घुस जाने से लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी भी प्रभावित हो रही है। स्कूलों में बच्चों को भले ही छुट्टियां दे दी गई हैं, लेकिन रोजमर्रा के कामकाज के लिए शहर आने वाले लोगों और मरीज़ों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। सड़क यातायात पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बाढ़ के चलते पैदा हुई इस गंभीर स्थिति का तुरंत हल निकाला जाए। किसानों ने सरकार से फसलों के नुकसान का मुआवज़ा और तुरंत राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बार की बाढ़ ने भी इलाके की अर्थव्यवस्था और किसानों की रोज़ी-रोटी को गहरा नुकसान पहुंचाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!