Edited By Urmila,Updated: 04 Jan, 2025 06:08 PM
जीरा कोट ईसे खां रोड पर गांव तलवंडी जल्ले खां के पास एक निजी कंपनी की बस और स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच हुई भयानक टक्कर में स्कॉर्पियो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जीरा : जीरा कोट ईसे खां रोड पर गांव तलवंडी जल्ले खां के पास एक निजी कंपनी की बस और स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच हुई भयानक टक्कर में स्कॉर्पियो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटनास्थल पर मौजूद मृतक के रिश्तेदार अजमेर सिंह संधू निवासी गांव झंडा बग्गा पुराना ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी नंबर-पी. बी. 02डी के.-8644 चालक सुखविंदर सिंह काला (46) पुत्र महिंदर सिंह निवासी गांव फत्तेवाला (मल्लांवाला) उनका दामाद था। सुखविंदर सिंह अपनी पत्नी जसविंदर कौर (45) के साथ उनके गांव झंडा बग्गा पुराना में अपने ससुराल वाले रिश्तेदार को लड़के की शादी का कार्ड देकर अपने घर गांव फतेवाला वापस जाने के लिए जीरा कोट इसे खान जा रहे थे।
इसी बीच जब वे गांव तलवंडी जल्ले खां पहुंचे तो एक तेज रफ्तार प्राइवेट कंपनी एम.एच.टी. बस ने किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते समय बस स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर सुखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही थाना सदर जीरा की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here