सैंट्रल जेल में 'वर्ल्ड एड्स डे' पर ऐसे किया कैदियों को जागरूक

Edited By Kamini,Updated: 02 Dec, 2021 07:02 PM

the prisoners were made aware on  world aids day  in the central jail

जपुर रोड की सैंट्रल जेल में एड्स के प्रति कैदी व हवालातियों को जागरूक करने के लिए ''वर्ल्ड एड्स डे पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें आर.टी. सैंट्रल सिविल अस्पताल से डॉ. अनिल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि एच.आई.वी. वो वायरस है जो इंसान के...

लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल में एड्स के प्रति कैदी व हवालातियों को जागरूक करने के लिए 'वर्ल्ड एड्स डे पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें आर.टी. सैंट्रल सिविल अस्पताल से डॉ. अनिल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि एच.आई.वी. वो वायरस है जो इंसान के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता या बीमारियों से बचाने वाली शक्ति को कम करता है। जिस प्राणी के शरीर में यह विषाणु होते हैं वह एच.आई.वी. पॉजिटिव होता है। 

डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि दूषित सिरिंजो जैसे किसी एच.आई.वी. से पीड़ित व्यक्ति के खून के लिए उपयोग की गई सूई अन्य स्वस्थय व्यक्ति पर दोबारा इस्तेमाल की जाए तो वह संक्रमण का शिकार हो सकता है।  एन.जी.ओ. टी.वी. अलर्ट इंडिया के जरनैल सिंह, सुखवीर सिंह, कुसुम, इन्द्रजीत की टीम द्वारा हैपेटाईटिस-बी से बचाव हेतु 190 कैदी व हवालातियों को वैक्सीनेशन लगाई गई और स्क्रीनिंग भी की गई। जेल के सुपरिटैंडैंट बलकार सिंह भुल्लर ने संबोधित करते हुए कैदी व हवालातियों को ऐसी बीमारियों के प्रति जागरूक रहने का सदेंश दिया। उन्होंने कहा कि जेल में समय-समय पर एन.जी.ओ. संस्थाएं अपना सहयोग देकर पुण्य का कार्य कर रही है। इस अवसर पर के डॉ. जसकरण सिंह, डॉ. रवि घई, डॉ. अर्शदीप, डॉ. गुरसिमरण व डिप्टी सुपरिटैंडैंट कंवर सुरतेक सिंह आदि उपस्थित थे।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!