जालंधर के इस मेन चौक के पास धंसी जमीन, मचा हड़कंप... खौफनाक मंजर की देखें तस्वीरें

Edited By Urmila,Updated: 27 Apr, 2025 09:51 AM

the ground collapsed near the main square in jalandhar

पंजाब के जालंधर शहर में 500 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे एल. एंड टी. कंपनी के सरफेस वाटर प्रोजैक्ट ने शहरवासियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।

जालंधर (खुराना): पंजाब के जालंधर शहर में 500 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे एल. एंड टी. कंपनी के सरफेस वाटर प्रोजैक्ट ने शहरवासियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। गुरु रविदास चौक के निकट सड़क धंसने से चार गाड़ियां, एक दूध का टैंकर, टाइलों से लदी ट्रॉली, सब्जी से भरा ट्रक और एक टैंपोफंस गए, जो पलटते-पलटते बचे। इन वाहनों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इस घटना ने कंपनी और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

jalandhar main chowk

सतलुज दरिया के पानी को पाइपों के जरिए शहर तक लाने के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत शहर की कई प्रमुख सड़कों की खुदाई चल रही है। इससे पूरे शहर में धूल का गुबार छाया हुआ है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

jalandhar main chowk

अरबों रुपए का है प्रोजैक्ट, बैरियर और सुरक्षा उपायों की कमी

एल. एंड टी. जैसी प्रतिष्ठित कंपनी होने के बावजूद, खुदाई स्थलों पर कोई बैरियर नहीं लगाए गए हैं। न ही धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बैरियर लगाने से न केवल सुरक्षा बढ़ती है, बल्कि धूल का फैलाव भी कम होता है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े प्रोजैक्ट में इतनी बुनियादी बात की अनदेखी क्यों हो रही है।

jalandhar gurur ravidas chowk

माना जा रहा है कि अभी 25 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों की खुदाई बाकी है। शहरवासियों ने कंपनी और प्रशासन से मांग की है कि तुरंत बैरियर लगाए जाएं, धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव किया जाए और सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए।

jalandhar gurur ravidas chowk

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!