कुछ देर यहीं रुको, मैं वापस आता हूं... रात तक भूखी-प्यासी Blind बेटी करती रही अपने पापा का इंतजार

Edited By Kamini,Updated: 16 Apr, 2025 07:10 PM

the father left his blind daughter alone

जिले में एक दृष्टिहीन लड़की को अकेले सड़क किराने बैठी देख हर कोई हैरान रह गया।

अमृतसर : जिले में एक दृष्टिहीन लड़की को अकेले सड़क किराने बैठी देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, लड़की सुबह से स्थानीय अमनदीप अस्पताल के नजदीक भूखी प्यासी बैठी थी। जब लड़की रात तक ऐसे ही बैठी रही तो ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा के एक सदस्ट ने टीम से तुरन्त सम्पर्क किया, जिसके बाद लड़की को वापस ले गए। मिली जानकारी के दृष्टिहीन इस लड़की को उसका पिता यहां पर अकेले छोड़ कर चला गया। 

PunjabKesari

पीड़ित लड़की ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उसका ममता है और वह उत्तर प्रदेश (UP) की रहने वाली है। उसका पिता उसे यूपी से लेकर आया और यहां पर छोड़कर चला गया है। उसने बताया कि वह देख नहीं सकती है। उसका पिता उसे हरिद्वार जाने के कहकर लाया था और ट्रेन से उतरते ही उसे एक साइड बिठाकर चला गया। लड़की ने बताया कि उसका पिता कह गया, कि कुछ देर यहीं रुको... मैं वापस आता हूं। इसके बाद वह रात तक वापस नहीं लौटे। 

लड़की ने रोते हुए बताया कि वह 3 बहनें हैं और उनकी मां नहीं है। इस बारे में नहीं जानती कि आखिर उसका पिता उसे क्यों छोड़कर चला गया है। उसे किसी का फोन नंबर तक याद नहीं है। उसने कहा कि वह देख नहीं सकती इसलिए वह कहीं जा नहीं पाई। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को भी दे गई है और लड़की की देखभाल सोसायटी द्वारा की जाएगी। डाक्टरों का कहना है कि लड़की सदमे में है और उसे इस हालत में कही भेजा नहीं जा सकता। पुलिस द्वारा उसके घर क पता लगाने के बाद ही उसे वापस भेजने का फैसला लिया जा सकता है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!