Edited By Kamini,Updated: 25 Aug, 2025 04:51 PM

सदर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी।
समाना (शशिपाल, अशोक) : बुजुर्ग दम्पत्ति को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने का मामला सामने आया है। समाना-पटियाला सड़क पर गांव ढैंठल में अज्ञात चोरों द्वारा बुजुर्ग दम्पति के घर से 3.25 लाख रुपए व मोबाइल चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पहुंची सदर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मामले के जांच अधिकारी सदर पुलिस के एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि लखविंदर सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी गांव ढैंठल द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार उसने खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए यह रकम घर की अलमारी में रखी हुई थी। 22-23 अगस्त की मध्यरात्रि उपरांत जब वह पेशाब करने के लिए उठा तो उसने गेट खुला देखा। जांच करने पर सामान बिखरा पाया तथा अलमारी में रखी रकम और एक मोबाइल चोरी हुआ पाया जबकि अन्य सामान सही पडा था। उन्होंने बताया कि उसका बेटा व बेटी दोनों विदेश में हैं और घर में वे पति-पत्नी ही रहते हैं।
अधिकारी के अनुसार चोर छत के रास्ते नीचे उतरे व खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। पुलिस नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरा व अन्य स्त्रोतों से मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here