Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2025 02:00 PM

राज्यों को अलर्ट जारी कर एवियन इंफ्लूएंजा से निपटने के लिए नैशनल एक्शन प्लान का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।
चंडीगढ़ः बर्ड फ्लू के मामले देखते हुए केंद्र सरकार के मत्सय पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने पंजाब को अलर्ट जारी किया है। अब पंजाब में बर्ड फ्लू के लिए न सिर्फ सर्विलांस शुरू किया जाएगा बल्कि चिकन खाने के शौकीनों को सावधान भी रहना होगा।
केंद्र की तरफ से जारी किए अलर्ट में साफ कहा गया है कि राज्य में पोल्ट्री फार्म पर बायो सेफ्टी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए। जनवरी महीने में महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद रांची, तेलंगाना, झारखंड व बिहार समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी कर एवियन इंफ्लूएंजा से निपटने के लिए नैशनल एक्शन प्लान का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।
हिदायतों को ध्यान में रखते हुए अब क्विक रिस्पांस टीमों को एक्टीवेट पर वैटर्नरी लैबों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए है। निर्देशों का पालन करते हुए एवियन इंफ्लूएंजा को रोकने में मदद मिल सकेगी। डेयरी मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय ने जारी किए गए पत्र में कहा कि एवियन इंफ्लूएंजा वायरस ने भारत में अपना रास्ता बना लिया है। संक्रमित चिकन का सेवन करने वाले लोग वायरस से संक्रमित हो सकते है।