शातिर चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ा Three wheeler ले उड़े बदमाश

Edited By Radhika Salwan,Updated: 17 Jun, 2024 08:03 PM

terror of cunning thieves miscreants took away the three wheeler

थाना जोधेवाल की पुलिस द्वारा थ्री व्हीलर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

लुधियाना,(अनिल ): थाना जोधेवाल की पुलिस द्वारा थ्री व्हीलर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गगनदीप कॉलोनी कैलाश नगर के रहने वाले अशोक कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 15 जून को उसने अपना थ्री व्हीलर उसने घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा किया था। जब अगले दिन देखा तो वहां से थ्री व्हीलर चोरी हो गया। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच करने पर थ्री व्हीलर चोरी करने वाले आरोपी अभय कुमार पुत्र ताराचंद वासी एमएस नगर, जितेंद्र कुमार पुत्र बलदेव कुमार वासी गुरु रामदास नगर, शरण कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार वासी मोहल्ला जगदीशपुर ताजपुर रोड को चोरी किए थ्री व्हीलर सहित गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किया थ्री व्हीलर बरामद कर लिया गया है।

आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपियों के बारे में आगे की पूछताछ की जा सके। जांच अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी नशा करने  के आदी है  जो अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जोधेवाल में चोरी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!