लकड़ी का रेट पूछने आए शातिर चोर का कारनामा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Edited By Radhika Salwan,Updated: 31 May, 2024 08:02 PM

the act of a cunning thief who came to ask the price of wood

पंजाब के गुरदासपुर के जेल रोड पर एक अजीब घटना देखने को मिली है।

दीनानगर,(हरजिंदर सिंह गोराया)- पंजाब के गुरदासपुर के जेल रोड पर एक अजीब घटना देखने को मिली है। इस बारे में संतिन सिंह के बेटे मंगल सिंह जानकारी देते हुए कहते हैं कि गुरुद्वारा सिंह सभा जेल रोड पर उनका लकड़ों की आरा है।

वह बताते हैं कि उन्होंने आराघर के अन्दर उनकी स्कूटरी नंबर टीवी 06 ए.ई 8529 एक्टिवा खड़ी करी हुई थी। दोपहर करीब 1.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके आराघर पर लकड़ी का रेट पूछने आया। बाद में जब वह आराघर से जाने लगा तो उनका स्कूटर एक तरफ खड़ा था। जिसकी चाबी उसमें लगी थी, जिसके कारण वह स्कूटर लेकर मौके से भाग गया। पूरी घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसकी सूचना सिटी पुलिस को दे दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!