Punjab : कपड़ो के शोरूम में लगी भयानक आग, मौके की तस्वीरें आई सामने

Edited By VANSH Sharma,Updated: 28 Mar, 2025 08:02 PM

terrible fire breaks out in a clothes showroom

सुल्तानपुर लोधी के मंदिर सिंह भिवानी रोड के अंदरूनी बाजार में आज सुबह अचानक एक रेडीमेड कपड़ों के बड़े शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा, फिटिंग और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

सुल्तानपुर लोधी  (सोढ़ी) : सुल्तानपुर लोधी के मंदिर सिंह भिवानी रोड के अंदरूनी बाजार में आज सुबह अचानक एक रेडीमेड कपड़ों के बड़े शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा, फिटिंग और अन्य सामान जलकर राख हो गया। यह दुकान आरीया समाज चौक से मंदिर सिंह भिवानी वाली सड़क पर स्थित "ग्लैम गर्ल्स" के नाम से प्रसिद्ध है। स्थानीय पुलिस द्वारा आग लगने के संबंध में जांच की जा रही है।

आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे धुंआ निकलता हुआ नजदीकी मुहल्ले के निवासियों ने देखा तो तुरंत शोरूम के मालिक दीपक नारंग को फोन किया, जो कपड़ों की खरीद-फरोख्त के लिए दिल्ली गए हुए थे। उनके भाई साहिल नारंग और अन्य पारिवारिक सदस्य राजू मन्चंदा आदि तुरंत मौके पर पहुंचे। शोरूम के अंदर से धुंआ निकलता देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिस पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

PunjabKesari

फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर जैसे ही शोरूम का शटर खोला गया, तो हवा के साथ आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और उसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जब पानी की बौछारों से आग बुझाने की कोशिश की, तो आग और फैल गई, जिससे फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद 3 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से लगभग ढाई घंटे की कठिन कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस समय मौजूद शोरूम "ग्लैम गर्ल्स" के मालिक दीपक नारंग के भाई साहिल नारंग और राजकुमार मन्चंदा ने बताया कि दीपक खुद दिल्ली गए हुए हैं और हमें पहले फोन के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है, जिसने पूरे शोरूम को एक ढेर में तब्दील कर दिया। उन्होंने कहा कि आग से करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ लगता है, क्योंकि सब कुछ, इमारत समेत, पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आसपास की दुकानों और मकानों को आग से बचा लिया गया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!