Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2025 03:27 PM

पीड़ित मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह बतरा के खिलाफ
पंजाब डेस्कः कपूरथला में 9 वर्षों से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी साथी महिला की बेटी को हवस का शिकार बनाया। पीड़ित मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह बतरा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
नौ साल से साथ रह रहा था आरोपी
पीड़ित महिला ने बताया कि मनप्रीत सिंह बतरा पिछले नौ साल से उनके साथ लिविंग रिलेशनशिप में था और उसने सरकारी दस्तावेजों में भी खुद को महिला का साथी दिखा रखा था। लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी की। नाबालिग ने बयान दिया कि आरोपी उसे डरा-धमका कर बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। जब उसने हिम्मत करके अपनी मां को सारी बात बताई और दोनों थाना सिटी में शिकायत देने पहुंचीं, तो आरोपी उन्हें धमकाकर वहाँ से वापस ले आया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा दोबारा गंदी हरकत करने की कोशिश के बाद वह मानसिक रूप से टूट गई और आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की।
जांच में आरोप साबित, POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कपूरथला ने जांच डीएसपी (सब-डिवीजन कपूरथला) शीतल सिंह को सौंप दी। जांच में मामला सही पाए जाने पर थाना सिटी कपूरथला में पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनप्रीत सिंह बतरा फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की जानकारी तुरंत साझा करें।