Edited By Urmila,Updated: 15 Mar, 2025 01:59 PM

होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव जट्टपुर में आज सुबह दो वाहनों और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई।
होशियारपुर (अमरीक): होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव जट्टपुर में आज सुबह दो वाहनों और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव जट्टपुर निवासी सुखविंदर सिंह (34) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुखविंदर सिंह अपने गांव जट्टपुर से चब्बेवाल अड्डे पर कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन चंडीगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी की होशियारपुर की तरफ से आ रही कार से टक्कर हो गई।
इसके बाद ब्रीजा गाड़ी मोटरसाइकिल सवार से टकराई जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रीजा गाड़ी बहुत तेज थी जिसके कारण यह भयानक दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद ब्रीजा गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।

गुस्साए परिजनों ने होशियारपुर-चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत कराया। एस.एच.ओ. चब्बेवाल जगजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अड्डा जट्टपुर में हादसा हुआ है, इसलिए वह तुरंत मौके पर पहुंचे और मौके से फरार हुए ब्रीजा गाड़ी का चालक फरार हो गया था उसे गिरफ्तार करके शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया है तथा आगे की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here