Edited By Kamini,Updated: 04 Sep, 2025 04:42 PM

पंजाब में बाढ़ के बीच एक युवक की अनोखी शादी देखने को मिली।
होशियारपुर : पंजाब के बाढ़ प्रभावित होशियारपुर में बाढ़ के बीच एक युवक की अनोखी शादी देखने को मिली। बुधवार को खनौरा गांव का एक लड़का लगभग 20 दूल्हे के साथियों के साथ जलमग्न सड़क पर डेढ़ किलोमीटर तक ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर और फिर 3 किलोमीटर कार से जालंधर जिले में दुल्हन के गांव पहुंचा।
होशियारपुर जिले के 100 से ज़्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ रवाना होने से पहले, दूल्हा बाबा शाह दूत की दरगाह पर आशीर्वाद लेने के लिए रुका। स्थानीय लोगों ने बताया कि खनौरा गांव में अभी भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे आम वाहन अंदर नहीं जा सकते। दूल्हे के चाचा केवल सिंह ने कहा कि हमें दूल्हे और दूल्हे के परिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बिठाना पड़ा क्योंकि गाँव में गाड़ियाँ नहीं जा सकती थीं।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और जलभराव के कारण आसपास के कई गांवों के रिश्तेदार शादी में शामिल नहीं हो सके। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ट्रॉली में उसी रास्ते बाढ़ का पानी पार करके वापस लौटे। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बुधवार को पौंग बांध का जलस्तर और बढ़ गया।
बुधवार शाम को इस बांध का जलस्तर 1394.32 फीट तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 1390 फीट से ऊपर है। बांध में पानी का प्रवाह 1,40,196 क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि शाह नेहरू बैराज में पानी का डिस्चार्ज लगभग 80,000 क्यूसेक था। टांडा और मुकेरियां उप-मंडलों के कई गांवों के खेत पानी में डूबे हुए हैं, जिससे धान, गन्ना और अन्य फसलों को नुकसान पहुँचा है। टांडा सब-डिविजन में गंधोवाल, रारा मंड, ताली, सलेमपुर, अब्दुल्लापुर, मेवा मिआनी और फत्ता कुल्ला और मुकेरियां सब-डिविजन में मोटाला, हलेर जनार्दन, सान्याल, कोलियान, नौशेरा और मेहताबपुर गांव सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में से हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here