Edited By Vatika,Updated: 28 Apr, 2025 02:54 PM

पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आतंकी हमले के बाद लुधियाना के चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर 32 नजदीक पाकिस्तानी विरोधी प्रदर्शन दौरान हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार यहां कुछ लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा फैला दिया और उसके ऊपर जूते फैंके, जब प्रदर्शनकारी वहां से चले गए तो एक्टिवा और कार सवार कुछ लोग वहां पहुंचे तो पाकिस्तानी झंड़ा जमीन से उठाकर जिंदाबाद के नारे लगाने लग पड़े।
इस बात की भनक प्रदर्शनकारियों को लगी तो मौके पर पहुंच हाथापाई शुरू कर दी। जिंदाबाद के नारे लगाने वाले आतंकी हमले के सबूत मांगने लग पड़े और फिर धमकी देकर वहां से चले गए। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 194(2), 115(2), 126(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।