Edited By Vatika,Updated: 04 Jan, 2020 04:08 PM

शहर के पक्का बाग में 10 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने की घटना में नया मोड़ आया है।
जालंधरः शहर के पक्का बाग में 10 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने की घटना में नया मोड़ आया है। बतया जा रहा है कि बच्ची Tik Tok star बनने की इच्छा रखती थी लेकिन उसके परिजन बार-बार उसे रोकते थे। इसी वजह से उसने गुस्से में आकर घर के बाथरूम में लगी पाइप से गले में चुन्नी से फंदा लगा खुदकुशी कर ली। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की कोई बात नहीं बताई है।
मृतक बच्ची की पहचान चौथी क्लास में पढ़ती प्रतिष्ठा के रूप में हुई थी। शव बुधवार रात को बाथरूम में पड़ा था और गुरूवार को परिजन सुबह बच्ची के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारिया कर रहे थे। इसी बच्ची की मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वहीं डॉक्टर हरकमल कौर, डॉ. गरिमा व डॉक्टर अभिषेक सच्चर की टीम ने बच्ची का पोस्टमार्टम किया। इसमें बच्ची के गले पर हल्के से निशान पाए गए हैं।वहीं, उसकी गर्दन की हड्डी टूट चुकी थी और मांस भी फटा हुआ था। फिलहाल उसका विसरा जांच के लिए खरड़ लेबोरेटरी भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता लग सकेगा।