Edited By Vatika,Updated: 05 May, 2025 03:00 PM

भूमि एक्वायर की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू की गई।
पंजाब डेस्कः लुधियाना (लाडोवाल) से रोपड़ तक बनने जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए जमीन एक्वायर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस प्रशासन बल पहुंचा और उन्होंने करीब 23 किलोमीटर लंबे मार्ग की जमीन को किसानों के कब्जे से मुक्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माछीवाड़ा सब-तहसील के गांव गुरुगढ़ से बहिलोलपुर तक 10.5 किलोमीटर लंबे हाईवे के लिए भूमि एक्वायर की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू की गई।
खन्ना के एस.पी.पवनजीत और डी.एस.पी. समराला तरलोचन सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों पुलिस कर्मी प्रशासन को भूमि एक्वायर में मदद करने के लिए पहुंचे। एस.डी.एम. रजनीश अरोड़ा के नेतृत्व में माल विभाग के अधिकारियों की देखरेख में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी को किसानों की जमीन पर कब्जा दिलाया गया। एस.डी.एम. रजनीश अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए इस भूमि को एक्वायर करने का कार्य शांतिपूर्वक पूरा हो गया तथा किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ तथा किसानों ने सहयोग दिया।
उन्होंने कहा कि जिस किसी किसान को भूमि एक्वायर की राशि नहीं मिली है, वह संबंधित दफ्तर से यह राशी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फसल बो दी है, उन्हें फसल काटने के लिए समय दिया गया है और उसके बाद वह जमीन भी एक्वायर कर ली जाएगी। उधर, लुधियाना प्रशासन ने गांव शालू भैणी से हियातपुर तक करीब 13 किलोमीटर लंबी सड़क को एक्वायर कर लिया।