Edited By Urmila,Updated: 30 Apr, 2025 12:23 PM

गुरदासपुर सिटी पुलिस ने एक वकील के साथ मारपीट करने, उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने की कोशिश करने तथा उसकी सोने की अंगूठी छीनने वाले बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर सिटी पुलिस ने एक वकील के साथ मारपीट करने, उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने की कोशिश करने तथा उसकी सोने की अंगूठी छीनने वाले बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं। इस संबंध में ए.एस.आई. अजय राजन ने बताया कि गगनदीप सैनी पुत्र जागीर सिंह सैनी निवासी कोठे भीम सैन ने शिकायत में बताया कि वह करीब 7 वर्षों से जिला अदालत गुरदासपुर में वकालत कर रहा है।
आज जब वह कोर्ट केस के सिलसिले में माननीय न्यायालय पूनम बंसल ए.एस.जे., गुरदासपुर की अदालत में जा रहा था तो रास्ते में आरोपी संदीप सिंह व उसका पिता बख्शीस सिंह रास्ते में उसका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बख्शीस सिंह ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा,वकील को मार दो, वह उनकी फीस वापस नहीं कर रहा है। संदीप सिंह ने अपनी जेब से एक पंच निकाला, उसके चेहरे पर मारा, उसे जमीन पर गिरा दिया। दोनो बाप-बेटे ने उसकी पिटाई की और उसे अदालत परिसर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने की कोशिश की। आरोपियों ने उसकी सोने की अंगूठी भी छीन ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाद का कारण यह था कि आरोपी शिकायतकर्ताओं को केस लड़ने के लिए दिए गए पैसे वापस मांग रहा था। उन्होंने बताया कि वकील की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here