Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 03:11 PM

अगर आप भी गर्मियों में ठंडी बीयर पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं।
मोगा: अगर आप भी गर्मियों में ठंडी बीयर पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि आपको भी स्टोर से एक्सपायरी डेट वाली बीयर मिल सकती है, जो आपकी सेहत के लिए कई गुणा ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।
मोगा के चैंबर रोड पर एक ठेके से एक्सपायरी डेट की बीयर बेची जा रही थी। जब यह मामला विभाग तक पहुंचा तो विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वहां छापेमारी की। वहां विभागीय टीम को एक्सपायरी डेट वाली बीयर मिली। टीम ने इस एक्सपायर बीयर का नमूना लिया और कार्रवाई के लिए भेज दिया।
इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि मोगा के चैंबर रोड पर एक विक्रेता के यहां एक्सपायरी डेट की बीयर बेची जा रही है, जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की तो शिकायत सही निकली। जांच में पता चला कि इस दुकान में बीयर की कई बोतलें और कैन थीं, जिन्हें सील कर जब्त कर लिया गया।