एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला, घटना को आंखों देख बेहोश हो गए थे यह मासूम

Edited By Vaneet,Updated: 26 Jun, 2020 11:08 AM

tarntarn case of killing 5 people of same family

गांव कैरों में बीते दिन एक घर में मौजूद 5 व्यक्तियों को तेजधार हथियारों के साथ मौत के घाट उतार दिया ...

तरनतारन(रमन‌ चावला): तरनतारन के गांव कैरों में बीते दिन एक घर में मौजूद 5 व्यक्तियों को तेजधार हथियारों के साथ मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से जहां समूचे गांव में शौक की लहर दौड़ पड़ी वहीं किसी भी घर में रोटी के लिए चूल्हा नहीं जला। जिक्रयोग्य है कि इस घर के मुखिया के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई नशीले पदार्थों का कारोबार करने सम्बन्धित मामले दर्ज थे, जो उनकी मौत के साथ ही खत्म हो गए। 

PunjabKesari

घटना को आंखों देख बेहोश हो गए थे छोटे बच्चे
जानकारी अनुसार घटना घटने समय मृतक अमनदीप की 5 वर्षीय बच्ची परी, 2 वर्षीय जसमीत जो स्कूल पढ़ते हैं के इलावा जसप्रीत का 5 वर्षीय बेटा अमरजीत और 1 वर्षीय बेटी खुशी (जन्म से ही बीमार) घर में मौजूद थे। जब यह घटना घटी उस दौरान बेटे अमरजीत और बेटी परी ने यह मौत का तमाशा अपनी आंखों से देखा होगा। जो बाद में सहम कर किसी जगह लुक गए होंगे। जब सुबह हुई परी और अमरजीत पड़ोसी के घर पहुंचे और बताया कि उनके चाचा गुरजंट ने घर में सभी का चाकू के साथ कत्ल कर दिया है। इस घटना के बाद मृतक अमन और जसप्रीत के बच्चों का बहुत बुरा हाल हो रहा है, जिनको पड़ोसी जगमोहन सिंह का परिवार अपने घर रखकर उनका ध्यान रख रहा है। इस घटना दौरान बच्चे काफी ज्यादा सहम गए हैं जो बार-बार अपनी, मां को याद कर रो रहे हैं।

PunjabKesari

बेटी ने कहा लूट कर ले गए लाखों का सोना
मृतक ब्रिज लाल की बेटी सरबजीत जो अमृतसर के गांव शबाजपुर में विवाही है ने रोते हुए बताया कि उसके पारिवारिक सदस्यों के कातिलों ने घर में से 1 किलो सोने के गहने और 7 लाख रुपए की नकदी ले गए हैं।

PunjabKesari

पुलिस कर रही मामले की गंभीरता के साथ जांच
एस.पी. (डी) जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि इस कत्ल सम्बन्धित छोटी बच्ची के बताने अनुसार पड़ोसी निशान सिंह के बयानों के आधार पर मृतक के बेटे गुरजंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले सम्बन्धित मृतकों के मोबाइल फोनों को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। जिसके अंतर्गत इस कत्ल की गुत्थी जल्द सुलझने की आशा लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवा लाशें वारिसों हवाले कर दी जा रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!