सुक्खा काहलवां ग्रुप ने सोशल मीडिया पर युवक को दी जान से मारने की धमकी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Feb, 2020 08:28 AM

sukkah kahlwan group threatened to kill young man on social media

सुक्खा की मौत के बाद भी एक्टिव है उसका फेसबुक अकाऊंट

जालंधर(कमलेश): सुक्खा काहलवां ग्रुप ने एक बार फिर से सोशल मीडिया अकाऊंट पर करण बाठ नाम के युवक को जान से मारने की धमकी दी है। फेसबुक पर सुक्खा काहलवां शार्प शूटर नाम से चल रहे पेज पर यह धमकी दी गई है। धमकी में लिखा गया है कि गेम तूने शुरू की है लेकिन खत्म हम करेंगे। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी उक्त पेज पर लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं। यही नहीं इस पेज पर कई बार तो पुलिस पर इल्जाम लग चुके हैं कि सुक्खा काहलवां को पुलिस की मिलीभगत से मारा गया था। सुक्खा काहलवां जीतेजी इस पेज को ऑपरेट करता था लेकिन उसके मरने के बाद उसका यह फेसबुक अकाऊंट एक्टिव है और लगातार यह पेज अपडेट भी होता रहता है, यही नहीं हर पोस्ट पर कई लाइक भी आते हैं। 

बता दें कि सुक्खा काहलवां के ऊपर बन रही मूवी को हाल ही में पंजाब सरकार ने बैन किया है। ऐसे में सरकार और पुलिस को यह भी चाहिए कि गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाऊंट पर भी नकेल कसी जाए ताकि युवा गैंगस्टरों के प्रभाव से दूर रहें। पुलिस के साइबर सैल की जिम्मेदारी बनती है कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों से जुड़े हुए सभी पेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए।   

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!