Edited By Kalash,Updated: 04 Dec, 2025 05:12 PM

पंजाब में चल रही जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनाव की तैयारियों के बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब में चल रही जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनाव की तैयारियों के बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पटियाला के SSP वरुण शर्मा का एक कथित ऑडियो शेयर किया है जिसमें वह पुलिस अधिकारियों को कह रहे हैं कि कैसे विरोधी दलों के प्रत्याशियों को नामांकन भरने से रोका जाए। इसमें वह पुलिस अधिकारियों को समझा रहे हैं कि विरोधियों को रास्ते में ही रोका जाए और अगर कोई नामांकन केंद्र तक पहुंच जाता है तो वहां पुलिस कुछ नहीं करेगी।
इस ऑडियो को सांझा करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाए हैं कि पंजाब सरकार जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनाव हाईजैक करना चाहती है। इसे लेकर उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है और पटियाला के SSP को सस्पेंड करने की मांग की है।
वहीं पटियाला पुलिस और आम आदमी पार्टी द्वारा इसे ए.आई. ने बनाया हुआ ऑडियो बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ए.आई. द्वारा बनाई गई झूठी ऑडियो वायरल की जा रही है और जो भी इस मामले में शामिल पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here