Edited By Vatika,Updated: 26 Nov, 2024 11:48 AM
आज कल की नौजवान पीढ़ी पर प्रेम का भूत कैसे सिर चढ़ कर बोल रहा है इस का प्रत्यक्ष सबूत
मालेरकोटला : आज कल की नौजवान पीढ़ी पर प्रेम का भूत कैसे सिर चढ़ कर बोल रहा है इस का प्रत्यक्ष सबूत आज उस समय देखने को मिला जब प्यार स्वीकृत न चढ़ने पर दुखी हुआ एक नौजवान आज प्रात: 11 बजे के करीब स्थानीय बस स्टैंड में स्थित पानी वाली टंकी के शिखर पर जा चढ़ा।
टंकी की छत पर टांगें नीचे लटका कर बिल्कुल आराम के साथ बैठे नौजवान को जब लोगों ने देखा तो बस स्टैंड में अफारा-तफरी मच गई। लोगों ने उक्त नौजवान को नीचे आने के लिए काफी आवाजें लगाई परन्तु उसने किसी की भी बात न सुनी। उल्लेखनीय है कि यदि अचानक तेज हवा का झूटा आ जाता तो उक्त नौजवान टंकी से नीचे गिर सकता था। अपनी जिद पर अड़ा नौजवान जब टस से मस न हुआ तो लोगों ने इस की सूचना तुरंत मालेरकोटला थाना सीटी-1 की पुलिस को दी। सुचना मिलते ही थाना प्रमुख एस.एच.ओ. सुरिन्दर सिंह भल्ला तुरंत अपनी टीम के साथ बस स्टैंड में पहुंचे।
पुलिस की विनतियों के बावजूद भी जब उक्त नौजवान नीचे न आया तो एस.एच.ओ. सुरिन्दर सिंह भल्ला के गन्नमैन मोहम्मद साहिल (पी.एच.जी.) ने दिलेरी दिखाते हुए थाना प्रमुख भल्ला की सूझ-समझ मुताबिक एक ओर नौजवान के साथ टंकी पर जा कर उक्त नौजवान को प्यार के साथ समझाया और उसके मसले का हल करवाने का आश्वासन देते हुए उसको समझा-बुझा कर टंकी से नीचे उतारा। बताने योग्य है कि एस.एच.ओ. सुरिन्दर सिंह भल्ला ने कुछ महीने पहले भी अपने दलेर गन्नमैनों के सहयोग के साथ स्थानीय क्लब चौंक वाली टंकी पर चढ़े एक नौजवान को इसी तरह अपनी सूझ-समझ के साथ समझा कर टंकी से नीचे उतारा था। पानी वाली टंकी से नीचे उतरते ही थाना प्रमुख भल्ला की पुलिस टीम ने उसको अपने कब्जे में ले कर थाने लाया, जहां लड़के पारिवारिक सदस्यों समेत उक्त लड़की के परिवार वालों को भी बुलाया गया। पुलिस ने पूरा मामला सुनने उपरांत दोनों पक्षों को समझा कर मामले का निर्णय करवाया। टंकी पर चढ़ने वाले इस नौजवान की शिनाख्त बस स्टैंड के पीछे स्थित कालोनी के निवासी वजह हुई, जबकि लड़की भी इसी शहर की निवासी बताई जाती है। मिली जानकारी मुताबिक टंकी पर चढ़ने वाला नौजवान लड़का जिस लड़की को प्यार करता था, उस लड़की के परिवार वालों ने अपनी लड़की की सगाई किसी ओर लड़के के साथ कर दी। जिसका पता लगते ही दुखी हुआ नौजवान लड़का बस स्टैंड के साथ लगती पानी वाली टंकी पर जा चढ़ा।