अमृतसर में स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट और पटियाला में बर्न यूनिट की होगी स्थापना : सोनी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Dec, 2019 08:43 AM

state cancer institute in amritsar and burn unit set up in patiala sony

मैडीकल शिक्षा विभाग की 4 वर्षीय कार्य योजना तैयार

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब में मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग की 4 वर्षीय रणनीतिक योजना के मसौदे संबंधी वीरवार को मैडीकल शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी के कैंप ऑफिस में हुई मीटिंग में विचार चर्चा की गई। सोनी ने बताया कि भविष्य में जरूरी प्रोजैक्ट और बुनियादी ढांचे, उनकी व्यावहारिकता और संचालन और रख-रखाव की जरूरतों संबंधी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि इस रणनीतिक योजना में सरकारी मैडीकल कॉलेज (जी.एम.सी.) अमृतसर और पटियाला में एडवांस्ड ट्रामा केयर सैंटरों का विकास, फरीदकोट में जच्चा-बच्चा संभाल इकाइयां स्थापित करने, जी.एम.सी अमृतसर में कैंसर इंस्टीच्यूट, रेडियोथैरेपी और न्यूक्लियर मैडीसिन ब्लॉक की स्थापना, टी.बी. अस्पताल में नए पलमनरी हैल्थ केयर सैंटर की स्थापना, जी.एम.सी. पटियाला में बर्न यूनिट, गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में नए लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, सीनियर रैजीडैंट डॉक्टरों/फैकल्टी और विद्यार्थियों के लिए हॉस्टलों का निर्माण, बल्ड बैंकों और ऑप्रेशन थिएटरों को अपग्रेड करने और सरकारी मैडीकल अस्पतालों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करना शामिल होगा। इसके अलावा डैंटल और आयुर्वैदिक कॉलेजों की जरूरतों को भी योजना में शामिल किया जाएगा। 

मंत्री ने मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों के प्रमुखों को उनके संस्थानों की मजबूती के लिए सक्रियता से काम करने के लिए कहा और चल रहे प्रोजैक्टों के लिए अलॉट किए फंडों के प्रयोग और प्रयोग सर्टीफिकेट खजाने में जमा करवाने को यकीनी बनाने की भी हिदायत की, जिससे आगे फंड जारी करने में कोई दिक्कत न आए। मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग की 4 वर्षीय रणनीतिक योजना के लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसिज के उप-कुलपति डा. राज बहादुर, गुरु रविदास आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डा. बी.के. कौशिक, मैडीकल शिक्षा के प्रमुख सचिव, डी.के. तिवाड़ी, मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान के डायरैक्टर डा. अवनीश कुमार, मैडीकल कॉलेज अमृतसर और पटियाला के प्रिंसीपल क्रमवार डा. सुजाता शर्मा और डा. हरविन्द्र सिंह, मैडीकल सुपरिंटैंडैंट पटियाला डा. अश्वनी कुमार, मैडीकल सुपरिंटैंडेंट अमृतसर डा. जे.एस. कोलार और सरकारी डैंटल एंड आयुर्वैदिक कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार सांझे किए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!