Punjab : सिविल ड्रेस में पहुंचे SSP, पार्क में मची हलचल

Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 May, 2025 10:52 PM

ssp arrived in civil dress

एसएसपी को पार्क में देखकर, पार्क घूमने आए लोग हैरान हो गए।

गुरदासपुर (हरमन) : गुरदासपुर जिले में नशा तस्करों और अन्य समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले एसएसपी अदित्या ने आज एक और नई पहल की। इसके तहत एसएसपी आदित्य आज आम नागरिक की तरह सिविल कपड़ों में गुरदासपुर के विभिन्न पार्कों में अचानक पहुंच गए। एसएसपी को इस रूप में देखकर पार्क में घूमने आए लोग हैरान रह गए। जब एसएसपी की पार्कों में मौजूदगी की खबर फैली, तो संबंधित थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान एसएसपी अदित्या ने फिश पार्क समेत अन्य पार्कों में घूमने आए नागरिकों से एक आम व्यक्ति की तरह खुलकर बातचीत की। उन्होंने गुरदासपुर शहर और जिले में अमन-कानून की मौजूदा स्थिति के बारे में लोगों की राय जानी और जिले को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी लिए।

पहली बार किसी एसएसपी ने की ऐसी पहल

एसएसपी अदित्या की इस नई पहल को देखकर फिश पार्क में मौजूद लोगों ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी एसएसपी ने इस तरह सीधे पार्कों में आकर जनता से संवाद नहीं किया। कुछ लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि आम तौर पर जब किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिलने की जरूरत होती है तो दफ्तरों में आम जनता को मिलने का समय तक नहीं दिया जाता। लेकिन आज जब एसएसपी अदित्या खुद आम नागरिक बनकर जनता के बीच पहुंचे हैं, तो उनमें एक नई उम्मीद जगी है कि अब गुरदासपुर में नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों की खैर नहीं।

PunjabKesari

यह बताना भी जरूरी है कि एसएसपी अदित्या ने जब से गुरदासपुर जिले का कार्यभार संभाला है, तब से उन्होंने समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। कई असामाजिक तत्व या तो पुलिस के डर से जिले को छोड़ चुके हैं या फिर गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे हैं। एसएसपी की अगुवाई में पुलिस ने जो कड़े कदम उठाए हैं, उससे समाज में अपराधियों के खिलाफ एक डर का माहौल बना है।

PunjabKesari

क्या कहना है एसएसपी अदित्या का?

इस संबंध में जब ‘पंजाब केसरी’ ने एसएसपी अदित्या से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि गुरदासपुर जिले में पुलिस और आम जनता के बीच भरोसेमंद और मजबूत संबंध बनाने की यह एक कोशिश है। उनका उद्देश्य है कि वे सीधे जनता से जुड़ें ताकि अगर कहीं कोई गैर-कानूनी गतिविधि हो रही हो, तो लोग बिना डर और झिझक के पुलिस को इसकी जानकारी दे सकें।

एसएसपी ने कहा कि आज पार्कों में जाकर लोगों से खुले माहौल में बातचीत करके उन्हें बहुत संतुष्टि मिली है। उन्हें इस बात की खुशी भी है कि लोग जिले में पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त कदमों से संतुष्ट हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पार्कों में बातचीत के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें कई अच्छे सुझाव दिए हैं और वह पूरी कोशिश करेंगे कि गुरदासपुर पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे और जिले में अपराध दर को और कम किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!