तंदरुस्त पंजाब मिशन के लिए खेल विभाग ने तय किया प्रोग्राम

Edited By Vaneet,Updated: 14 Jun, 2018 03:11 PM

sports department decided for the prestigious punjab mission

पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए तंदरुस्त पंजाब मिशन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग द्वारा विस्तृत प्रोग्राम बनाया गया है। इस संबंधी ....

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए तंदरुस्त पंजाब मिशन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग द्वारा विस्तृत प्रोग्राम बनाया गया है। इस संबंधी खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा विभाग के अधिकारियों और प्रशिक्षकों को निर्देश जारी करके जमीनी स्तर तक इस मिशन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह मिलकर काम करने का न्योता दिया है। 

राणा सोढी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पंजाब को तंदरुस्त बनाने का जो संकल्प लिया गया है, उसे पूरा करने के लिए खेल विभाग ने प्रोग्राम बना कर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खेल मंत्री के निर्देशों पर नौजवानों को खेल संबंधी उत्साहित करने के लिए कोचिंग कैंप और जिला स्तर और राज्य स्तर पर मुकाबले करवाए जा रहे हैं। खेल को उत्साहित करने के लिए खेल क्लबों की स्थापना की गई है। स्कूलों/कालेजों में विद्यार्थियों के लिए चलाए जाने वाले खेल विंग पहली बार समय पर शुरू हो रहे हैं। स्कूलों के विंगों के लिए 4000 खिलाड़ी दाखिल किए गए हैं जबकि कॉलेज के विंगों के ट्रायल मुकम्मल हो गए हैं और जल्दी ही 1500 खिलाड़ी दाखिल हो जाएंगे।

नौजवानों को खेल में परिपक्व बनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष साजो-समान जिसमें जिम और खेल-सामग्री मुहैया करवाई जा रही है। नौजवानों को खेल के साथ जोडऩे के लिए बुनियादी ढांचे को पहल देते हुए राज्य में 32.90 करोड़ रुपए की लागत से 10 नये स्टेडियम और दो शूटिंग रेंजों का नवीनीकरण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के नौजवानों को खेल से जोडऩे के लिए ब्लॉक स्तर पर खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। पटियाला में बनने वाली राज्य की पहली खेल यूनिवर्सिटी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले सैशन से क्लासें शुरू हो जाएंगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!