Edited By Vatika,Updated: 06 Mar, 2023 10:18 AM

सोशल मीडिया पर सिद्धू के बरसी को लेकर एक पोस्ट सांझी की है।
मानसा: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर सिद्धू के बरसी को लेकर एक पोस्ट सांझी की है।

बालकोर सिंह के अनुसार जो पोस्ट सांझी की गई है, उस अनुसार शुभदीप सिंह (सिद्धू मूसेवाला) की पहली बरसी 19 मार्च 2023 को मानसा की नई अनाज मंडी में मनाने की जानकारी सांझी की गई है। बता दें कि गत दिवस बलकौर सिंह का बयान सामने आया था कि मूसेवाला की पहली बरसी 29 मई को आती है पर भारी इकट्ठ पर गर्मी को देखते करीब 2 महीने पहले 19 मार्च को बरसी मनाने का फैसला किया गया।