पंजाब के लोगों के लिए बेहद अहम खबर, जारी हुई Advisory

Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2024 12:40 PM

snake bite advisory

साँप के काटने से बचाव के लिए सेहत विभाग द्वारा अडवाईज़री जारी

पंजाब डेस्क: बरसाती मौसम दौरान साँपों के काटने की घटनाओं में विस्तार हो रहा है, इन घटनाओं के मद्दे नजर बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के प्रयोग सम्बन्धित सेहत विभाग फतेहगढ़ साहिब की द्वारा सिविल सर्जन डॉ. दविन्दरजीत कौर के नेतृत्व में एडवाइजरी जारी की गई है।

एडवाइजरी जारी करते हुए सिवल सर्जन डॉ. दविन्दर कौर ने बताया कि बरसात के मौसम दौरान साँप के काटने की सूरत में इलाज के लिए पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस समय दौरान पीड़ित व्यक्ति को समय सिर इलाज न मिलने करके उसकी जान को और ज्यादा खतरा होता है जबकि साँप के काटने की सूरत में समय पर इलाज मिल जाने से व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसलिए सेहत विभाग हर समय लोगों की सेहत सुरक्षा के लिए यत्नशील है।

उन्होंने बताया कि सेहत विभाग साँप के काटने की घटनाओं से निपटने के के लिए हर समय 24 घंटे एमरजैंसी मैडीकल सेहत सेवाओं उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएचसी अमलोह, सब डिवीजनल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़, सीएचसी चनाथल कलां, नन्दपुर कलोड़, बसी पठाणा, खमाणो और जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में ऐंटीवीनम इंजेक्शन उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर इन स्थानों से सेहत सेवाओं ली जा सकतीं हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक साँप के काटने से पीड़ित 22 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!