Edited By Vatika,Updated: 22 Jun, 2021 12:27 PM

पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल से कोटकपूरा गोलीकांड मामले में
चंडीगढ़ः पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल से कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई. टी .) चंडीगढ़ के सैक्टर-4 स्थित सरकारी फ्लैट पर पहुंच चुकी है । बताया जा रहा है कि एस.आई.टी. ने बादल से पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान सुखबीर बादल सहित कई अकाली नेता भी वहां मौजूद है।
बता दें कि ए.डी.जी.पी. लक्ष्मीकांत यादव की अगुवाई वाली एस.आई.टी. द्वारा पहले पूर्व सी.एम. बादल को पूछताछ के लिए मोहाली स्थित बिजली बोर्ड के रैस्ट हाऊस में 16 जून को बुलाया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने की बात कहते हुए बादल द्वारा समय बढ़वा लिया गया था।