Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Mar, 2018 03:14 PM
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से सदन में ज्यादातर अंग्रेज़ी में भाषण देने का लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने विरोध किया है।
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से सदन में ज्यादातर अंग्रेज़ी में भाषण देने का लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने विरोध किया है।
मुख्यमंत्री की तरफ से अंग्रेजी में भाषण के विरोध में वॉक आउट करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बैंस ने कहा कि कैप्टन की तरफ से बोली जाती अंग्रेज़ी मुझे समझ नहीं आती। बैंस ने कहा कि वह पहले भी स्पीकर साहिब को विनती कर चुके हैं कि या मुख्यमंत्री को अपना भाषण पंजाबी में संबोधन करने के लिए कहा जाए या कोई ऐसा सॉफ्टवेयर उन्हें मुहैया करवाया जाएं जिससे वह कैप्टन की अंग्रेज़ी पंजाबी में सुन सके।