Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2025 01:15 AM

स्वर्णकार संघ कोटकपूरा की जरूरी मीटिंग शहरी प्रधान जसविंदर सिंह जौड़ा व जिला प्रधान गुरचरन सिंह पप्पू के नेतृत्व में हुई, जिसमें स्वर्णकार दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोटकपूरा (नरिन्द्र): स्वर्णकार संघ कोटकपूरा की जरूरी मीटिंग शहरी प्रधान जसविंदर सिंह जौड़ा व जिला प्रधान गुरचरन सिंह पप्पू के नेतृत्व में हुई, जिसमें स्वर्णकार दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर जसविंदर सिंह जौड़ा व गुरचरन सिंह पप्पू ने बताया कि सोना चांदी अर्थात सर्राफा बाजार के बिजनैस को बढ़ाने व आने वाली मुश्किलों का सामना करने के लिए एकजुटता की बात की गई। इस दौरान हर वर्ष की तरह जून महीने की छुट्टियों बारे विचार करते हुए सभी दुकानदारों की ओर से सहमति से 18 से 21 जून दिन बुधवार, वीरवार, शुक्करवार व शनिवार को दुकानें बंद रखकर अपने अपने परिवारों के साथ छुट्टियां मनाने का फैसला किया गया।