Edited By Kalash,Updated: 12 Jan, 2025 10:50 AM
चंडीगढ़ रोड पर जमालपुर में स्थित ब्रेल भवन के विशेष बच्चों के साथ चौकीदार द्वारा कुकर्म करने का समाचार है।
लुधियाना : चंडीगढ़ रोड पर जमालपुर में स्थित ब्रेल भवन के विशेष बच्चों के साथ चौकीदार द्वारा कुकर्म करने का समाचार है। आरोपी चौकीदार पिछले 1 साल से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था। नवम्बर 2024 में एक बच्चे ने शोषण के बारे में वार्डन को बताया। इसके बाद सुपरिंटैंडैंट द्वारा उच्चधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। डेढ़ महीने की जांच के बाद आरोपी चौकीदार के खिलाफ शिकायत थाना जमालपुर थाने में दी गई।
फिलहाल थाना जमालपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान प्रभजोत सिंह (30) के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक कुल 3 बच्चों के साथ कुकर्म होने की बात कही जा रही है, परंतु प्रबंधन द्वारा पुलिस के पास दी गई शिकायत के आधार सिर्फ एक ही बच्चे से कुकर्म का केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने तक मामला दबाने का प्रयास किया गया।
जांच अधिकारी जतिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास दी शिकायत में सुपरिंटैंडैंट अमनदीप सिंह बल ने लिखवाया है कि 15 साल के मानसिक रूप से दिव्यांग लड़के के साथ कुकर्म किया गया है। 24 नवम्बर को बच्चे ने अपने साथ हो रहे शोषण के बारे में वार्डन को बताया तो इस मामले की पहले उनके द्वारा खुद जांच करवाई गई। जब आरोप सही पाए गए तो पुलिस के पास मामला पहुंचा। आरोपी प्रभजोत सिंह पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here