Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2023 08:57 AM

सिर पर कपड़ा बांधे बिना युवक अंदर घुस गया और कीर्तन कर रही
लुधियाना (राज): ताजपुर रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक ने बेअदबी करने की कोशिश की।
सिर पर कपड़ा बांधे बिना युवक अंदर घुस गया और कीर्तन कर रही महिलाओं को गलत शब्दावली बोलने लग गया। जब उसने भागने की कोशिश की तो सेवादारों ने युवक को पकड़ लिया।
सूचना के बाद मौके पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस भी पहुंच गई। युवक इ. डब्ल्यू. एस. कालोनी का रहने वाला प्रवीण है। फिलहाल पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई है। उधर परिवार का कहना है कि युवक मेंटली ठीक नही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।