Pakistan सेना ने किया गुरुद्वारे पर हमला, 3 गुरुसिखों की मौ+त
Edited By Vatika,Updated: 07 May, 2025 05:08 PM

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुघर को निशाना बनाया है।
पंजाब डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुघर को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सेना ने पुंछ के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब में अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें रागी सहित 3 गुरसिखों के शहीद होने की सूचना है।
उधर, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने तस्वीरें सांझे करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा," पाकिस्तानी सेना द्वारा पूंछ के पवित्र केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर हुए हमले की सख्त निंदा करता हूं, जिसमें 3 निर्दोश गुरसिख, जिसमें भाई अमरीक सिंह जी (एक रागी सिंह), भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह शामिल थे, ने अपने जाने गांवा दी।