Edited By Vatika,Updated: 08 May, 2025 05:41 PM

भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र देशभर में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के ज़रिए लोगों को युद्ध जैसी
पंजाब डेस्क: भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र देशभर में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के ज़रिए लोगों को युद्ध जैसी आपात स्थिति के प्रति सतर्क रहने की जागरूकता दी जा रही है। लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने प्रशासन और आम जनता दोनों को चौंका दिया है।
वायरल वीडियो में कुछ युवतियां छतों पर पटाखे जलाते और पंजाबी गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं और वह भी मॉक ड्रिल के समय। यह पूरी घटना साफ तौर पर प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना मानी जा रही है, जिसमें सभी नागरिकों से मॉक ड्रिल के समय संयम बरतने और निर्देशों का पालन करने की अपील की गई थी।जैसे ही वीडियो सामने आया, यूज़र्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई ।
बता दें कि गत रात पाकिस्तान द्वारा पंजाब सहित देश के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई। हांलाकि इसे सेना द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए इसे नाकाम किया गया है। जानकारी के अनुसार 07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि S-400 ने ये हमले नाकाम किए हैं।