Films में श्री गुरुद्वारा साहिब के नकली सेट बनाने पर SGPC का बड़ा Action

Edited By Vatika,Updated: 11 Jul, 2024 12:37 PM

sgpc takes big action against making fake sets of shri gurudwara sahib in films

फिल्म की शूटिंग के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप की नकल का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ा नोटिस लेते हुए रोक लगा दी है

पंजाब डेस्कः फिल्म की शूटिंग के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप की नकल का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ा नोटिस लेते हुए रोक लगा दी है। इस संबंध में प्रधान एडोवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा ध्यान में लाया गया है कि चंडीगढ़ के नजदीक घड़ूआं में फिल्म सीरियल की शूटिंग के लिए बनाए गए सेट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश की नकल कर आनन्द कारज का सीन दर्शाया गया, जो सिख परंपराओं और मर्यादा का घोर उल्लंघन है। दोषियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के समय खास ध्यान रखना जरूरी है कि सिख परम्पराओं और सिद्धांतों से किसी तरह की छेड़-छाड़ न हो। दुख की बात है कि कुछ लोग सिर्फ पैसा कमाने की खातिर व्यापारिक हितों के तहत धर्म की परंपराओं का उल्लंघन करते हैं। प्रधान ने ऐसे लोगों को सुधर जाने की चेतावनी दी व कहा कि इस घटना की रिपोर्ट ली जाएगी, ताकि दोषियों पर जरूरी कार्रवाई की जाए।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!