Edited By Kamini,Updated: 25 Dec, 2021 06:19 PM

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) ने एक करोड़ रुपए के ईनाम घोषणा की है। 18 दिसंबर को पाठ के दौरान सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में एक व्यक्ति द्वारा बाड़ को पार करने के बेअदबी करके संगत की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से चोट पहुंचाई...
अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) ने एक करोड़ रुपए के ईनाम घोषणा की है। 18 दिसंबर को पाठ के दौरान सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में एक व्यक्ति द्वारा बाड़ को पार करने के बेअदबी करके संगत की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से चोट पहुंचाई थी।
एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि बेअदबी के आरोपी और उसके परिवार के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि गुस्से में संगत ने आरोपी को इस घटना के लिए सजा दे दी थी परन्तु घटना की तय तक जाने के लिए अपराधी की पहचान महत्वपूर्ण थी। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान से संबंधित कोई भी जानकारी देने वाले को ईनाम दिया जाएगा और उसकी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here