जसवीर गढ़ी को पार्टी से निकालने के बाद BSP को एक ओर झटका, अब इस सीनियर नेता ने दिया इस्तीफा

Edited By Urmila,Updated: 08 Nov, 2024 09:42 AM

senior bsp leader resigned

हाल ही में बहुजन समाज पार्टी हाईकमान ने पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी को अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

लुधियाना/खन्ना: हाल ही में बहुजन समाज पार्टी हाईकमान ने पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी को अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी के इस कदम के बाद बीएसपी के पंजाब प्रदेश महासचिव जसप्रीत सिंह बीजा ने भी अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी को भावुक पत्र में लिखा- ''मैं डॉ. जसप्रीत सिंह बीजा (महासचिव बसपा पंजाब, प्रभारी लोकसभा श्री फतेहगढ़ साहिब, प्रभारी विधानसभा क्षेत्र पायल) 07/11/2024 को पूरे मन से मेरे सभी पदों और मूल सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। पिछले 20 वर्षों से, मैंने महासचिव पंजाब, सचिव पंजाब, जिला अध्यक्ष यूथ विंग, निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष यूथ विंग और सेक्टर प्रभारी आदि जैसे विभिन्न पदों पर लगातार पार्टी की सेवा की है।''

jaspreet singh beeja

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने 2022 की विधानसभा चुनाव सभा हलका पयाल से (बसपा-शिरोमणि अकाली दल) गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ा और लगभग 21,000 वोट हासिल किए।" हाल ही में बसपा के केंद्रीय प्रभारी रणधीर सिंह सैनीवाल द्वारा एक नादरशाही तुगलकी फरमान जारी करके बसपा के  ईमानदार, मेहनती, सुलझे हुए और अनुभवी नेता, अपनी सरकारी नौकरी त्याग कर पार्टी के लिए दिन-रात काम करने वाले प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी को जासिख तहत जलील करके पार्टी में बिना सोचे समझे निकाल दिया गया था, जिसका पूरे देश और विदेश के कार्यकर्ता और नेता विरोध कर रहे हैं।

 bsp leader resigns

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!