Edited By Urmila,Updated: 10 Jun, 2023 11:56 AM

मुख्यमंत्री भगवंत मान के ‘सरकार आपके द्वार’ प्रोग्राम के अंतर्गत पंजाब के सभी जिलों में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
पटियाला : मुख्यमंत्री भगवंत मान के ‘सरकार आपके द्वार’ प्रोग्राम के अंतर्गत पंजाब के सभी जिलों में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वह जिला मानसा में अपनी पूरी कैबिनेट सहित पहुंचेंगे। इसका गंभीर नोटिस लेते हुए लोकसभा हलका बठिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता युवराज रणइंद्र सिंह ने सख्त शब्दों में विरोध किया और इस सबको दिखावेबाजी की राजनीति घोषित किया जिसका पंजाब के लोगों को कोई लाभ नहीं होने वाला है। पंजाब सरकार की इस योजना के संबंध में बातचीत करते युवराज रणइंद्र सिंह ने कहा कि यह स्कीम सरकारी पैसों की फिजूलखर्ची और केवल राजनीतिक ड्रामेबाजी से अधिक और कुछ भी नहीं है।
पिछले समय का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहले कैबिनेट की मीटिंग पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में हुआ करती थी जहां सरकार की पूरी कैबिनेट और सहायक अमला बैठकर सूबे भर में होने वाले विकास कार्यों को परवानगी देते थे और सूबे के सभी जिलों में विकास कार्यों की पूर्ति के लिए फंडों की अलाटमैंट की जाती थी परंतु अब ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा। मान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज आर्थिक पक्ष से कंगाल हो चुके पंजाब की अनुभवहीन सरकार के पास सूबे के विकास कार्यों के लिए न तो कोई रोडमैप है और न ही जरूरी धन है। इसके बावजूद लोगों में बने रहने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ऐसी राजनीतिक ड्रामेबाजियों का सहारा ले रहे हैं जो किसी भी हालत में तर्कसंगत नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here