Edited By Kamini,Updated: 07 Apr, 2025 04:59 PM

पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अकाली दल के सीनियर नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अकाली दल के सीनियर नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अकाली दल के नेता करनैल सिंह मोहम्मद ने अपने सभी पदों से आज इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने के बाद वह पार्टी पर भड़कते हुए भी नजर आए। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल अपनी विचारधार से भटक चुका है। करनैल सिंह मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने पहले भी 10 जनवरी को अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को अपना इस्तीफा सौंपा था। वह पार्टी के जनरल सचिव हैं और उन्होंने आज सार्वजनिक तौर पर अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने अकाली दल को लेकर एक बड़ा बयान भी दे दिया। करनैल सिंह मोहम्मद ने कहा कि आने वाले दिनों में अकाली दल कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर लेगा। वहीं आपको बता दें कि कल मंगलवार को अकाली दल के वर्किंग कमेटी की अहम मीटिंग होने जा रही है। उससे पहले ही नेता करनल पीर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here