Punjab के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा, आने-जाने वाले यात्रियों हो रही जांच

Edited By Kamini,Updated: 30 Sep, 2025 03:23 PM

security increased at the railway station

आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई।

अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर रेलवे स्टेशन पर आज जीआरपी पुलिस द्वारा व्यापक जांच की गई। आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई। इस दौरान जीआरपी के एस.पी. गुरविंदर सिंह अपने पुलिस बल और डॉग स्क्विड की टीम के साथ मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की और पुलिस ने आने-जाने वाले यात्रियों की भी जांच की है।

मीडिया से बातचीत करते हुए एस.पी. गुरविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों के अनुसार त्योहारों के दौरान सभी रेलवे स्टेशनों पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में लुधियाना में जांच के दौरान 6 पिस्तौल और 6 किलो हेरोइन भी बरामद की गई, जो मध्य प्रदेश से लाकर बटाला भेजी जा रही थी। इसी के चलते अवैध हथियारों की तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष सख्ती बरती जा रही है। एसपी गुरविंदर सिंह संधू ने लोगों से अपील की कि अगर किसी को स्टेशन पर कोई लावारिस सामान या संदिग्ध वस्तु मिले तो तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी और का मोबाइल या सामान लेना और इस्तेमाल करना कानूनी तौर पर गलत है और ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने बताया कि आज अमृतसर ही नहीं, बल्कि पंजाब के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए है। एसपी गुरविंदर सिंह ने विश्वास जताया कि लोगों के सहयोग से यह अभियान सफल होगा और यात्री बिना किसी डर के अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!