Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2025 02:03 PM

छात्रा नीलू कुमारी सुपुत्री श्री कृष्ण प्रसाद ने दसवीं की परीक्षा
जालंधर: स्कूल ऑफ एमिनेंस" की मेरिट सूची में मकसूदां की होनहार छात्रा नील कुमारी सुपुत्री श्री कृष्ण प्रसाद ने दसवीं की परीक्षा में 97.5% अंक प्राप्त कर पंजाब में 16वां रैंक जबकि जालंधर में दूसरा स्थान पर रही है।
सरकारी स्कूल और स्कूल ऑफ एमिनेंस की ओर से आयोजित इस मेरिट सूची में गणित और विज्ञान विषयों में 100/100 अंक हासिल किए है। स्कूल प्रबंधन, विशेष रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पूरी, शिक्षिका श्रीमती रंजू, फीजिकल एजुकेशन इंचार्ज रेग विंदर भाटिया और समस्त स्टाफ ने नील को बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया।
नील कुमारी को विद्यालय की ओर से सम्मान चिन्ह और 5100/- रुपए की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्तमान में नील ने ग्यारहवीं में मेडिकल स्ट्रीम में स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला ले लिया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और वे आने वाले समय में क्षेत्र का नाम और ऊंचा करेंगी — ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।