Ludhiana: जल्द साफ होगा बुड्ढा नाला! संत सीचेवाल ने लिया अब तक का सबसे बड़ा Action

Edited By Kamini,Updated: 18 Jan, 2025 08:05 PM

sant seechewal took major action on budha nala

लुधियाना में बुड्ढे नाले पर अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

लुधियाना (विक्की) : लुधियाना में बुड्ढे नाले पर अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बुड्ढे नाले में दो और मोटरें चलने से नगर निगम लुधियाना के गौशाला घाट से गिरने वाला गंदा पानी बंद हो गया है। अब यह सारा अपशिष्ट जल पाइपलाइन में पंप स्टेशन के माध्यम से 225 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट में जाना शुरू हो गया है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज 2 और मोटरें चालू कर देर शाम यहां बुड्ढे नाले में गिरने वाले गंदे पानी को बंद कर दिया। बुड्ढे नाले में गंदा और जहरीला पानी गिरने से रोकने की यह कार्रवाई अब तक की बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखी जा रही है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बुड्ढे नासा कार सेवा का दूसरा चरण 22 दिसंबर 2024 को शुरू किया गया था। बता दें कि 2 दिन पहले एक मोटर चालू की गई थी और अब 2 मोटरें और चालू कर दी गई हैं। इन तीनों मोटरों के चलने से नगर निगम का जो गंदा पानी सीधे बुड्ढे नाले में जा रहा था, उसका समुचित प्रबंधन हो गया है। इस गंदे पानी को वैसे ही रोक दिया गया है जैसे पवित्र काली वेई में सुल्तानपुर लोधी के नाले के सीवेज को बांध बनाकर रोक दिया गया था।

PunjabKesari

इन मोटरों को शुरू करने से पहले ही संत बलबीर सिंह सीचेवाल  गुरुद्वारा गऊघाट में अरदास की थी। उन्होंने पंजाब की नदियों और झरनों के पहले की तरह साफ-सुथरे बहने की कामना करते हुए सभी पंजाबियों से अपील की कि वे नदियों और झरनों के रूप में अपनी विरासत को संरक्षित करने और उन्हें साफ रखने के लिए आगे आएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!