Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2023 02:21 PM

मशहूर सिंगर मीका सिंह के चाहनों वालों के लिए हताश कर देने वाली खबर सामने
पंजाब डेस्कः बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह के चाहनों वालों के लिए हताश कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, मीका पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, स्वास्थ्य में सुधार ना होने के कारण वह विदेश में ही फंस गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीका ने बताया कि उनके 24 साल के करियर दौरान ऐसा पहली बार हुआ कि तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अपने सारे शोज स्थगित करने पड़े। मीका का कहना है कि यू.एस. में लगातार एक के बाद एक शोज दौरान के कारण उन्हें आराम नहीं मिला, जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके गले में इंफेक्शन एक दम इतना बढ़ गया कि उनसे बोला तक नहीं जा रहा था, जिसके चलते कॉन्सर्ट में परफॉर्म भी नहीं कर पाए। इस बीच उन्हें 15 करोड़ रुपए का खासा नुकसान हुआ, इस कारण उन्हें कई लोगों के पैसे तक लौटाने भी पड़े हैं।
बता दें कि इससे पहले खबरे आई थी कि आस्ट्रेलियाई इमीग्रेशन द्वारा उनका वीजा रद्द कर दिया गया, जिसका कारण उनका आपराधिक इतिहास बताया जा रहा था, जिससे उनके आस्ट्रेलिया में दाखिल होने पर रोक लगी थी। वहीं सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया Instagram पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि वह बीमार चल रहे हैं।