Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jan, 2025 07:50 PM
गत रात्रि पंजाब राजस्थान की सीमा पर सटे गांव गुमजाल के निकट अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने पंप पर कार्यरत कर्मचारी से हथियारों की नोक पर मारपीट करते हुए नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू...
अबोहर : गत रात्रि पंजाब राजस्थान की सीमा पर सटे गांव गुमजाल के निकट अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने पंप पर कार्यरत कर्मचारी से हथियारों की नोक पर मारपीट करते हुए नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अबोहर श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित सोखल पैट्रोल पंप पर गत रात्रि गिदड़ांवाली निवासी राम कुमार पुत्र मनी राम व तूतवाला निवासी अनिल कुमार पुत्र धर्मवीर डियूटी पर तैनात थे। देर रात्रि जब वह कमरे में सो रहे थे तो इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन से 4 नकाबपोश युवक आए और उन्होंने पंप पर बने कमरे में तोड़फोड़ शुरू कर दी जब यहां मौजूद दो कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने तेजधार कापे का डर दिखाते हुए उनसे मारपीट की और गल्ले में रखी करीब एक लाख 30 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पंप मालिक पवन सोखल को दी।
घटना का पता चलने पर थाना खुईयां सरवर के प्रभारी रणजीत सिंह व पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घटना बारे पुलिस उपकप्तान सुखविंदर सिंह ने बताया कि थाना खुईयां सरवर के प्रभारी व उनकी टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। शीघ्र ही लुटेरों को काबू कर इसका खुलासा किया जाएगा।