Edited By Urmila,Updated: 19 Aug, 2025 03:42 PM

देर रात दीनानगर तारागढ़ रोड पर छोटू नाथ मंदिर के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़क के बीचोंबीच गिरे पेड़ से टकरा गई।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : देर रात दीनानगर तारागढ़ रोड पर छोटू नाथ मंदिर के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़क के बीचोंबीच गिरे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चालक सेवानिवृत्त सेना के सूबेदार भाग सिंह (52) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव मदारपुर की मौके पर ही मौत हो गई।
बीती रात वह गांव बस्सी बहलोदपुर में अपनी विवाहित बेटी से मिलकर गांव लौट रहा था। जब वह दीनानगर से तारागढ़ रोड पर जा रहा था तो रास्ते में छोटू नाथ मंदिर के पास उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़क के बीच गिरे पेड़ से सीधी टकरा गई।

पेड़ का एक हिस्सा गाड़ी का अगला शीशा और खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया जिससे सेवानिवृत्त सूबेदार भाग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के अनुसार दिन में हुई बारिश के बाद पेड़ एक तरफ खिसक गया था। रात करीब 9 बजे पेड़ अचानक वहां से गुजर रहे एक छोटे हाथी पर गिर गया।
जबकि चालक सुरक्षित बचकर अपनी गाड़ी वहां से ले गया। कुछ देर बाद फॉर्च्यूनर सड़क के बीचों-बीच गिरे एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। इस बीच, इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here