पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत, वापिस लिया गया ये फैसला

Edited By Kalash,Updated: 03 Oct, 2023 11:01 AM

relief to students studying in government schools of punjab

ई.टी.टी. अध्यापक यूनियन पंजाब ने बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव के साथ विशेष मीटिंग की थी

मोहाली (नियामियां): ई.टी.टी. अध्यापक यूनियन पंजाब ने बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव के साथ विशेष मीटिंग की थी। इसमें पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों से बोर्ड सर्टिफिकेट फीस न लेने की मांग रखी गई थी। इस पर बोर्ड के सचिव ने यह मसला हल करने का भरोसा दिया था जिसे अमल में लाते हुए बोर्ड ने फीस न लेने का फैसला किया है। इसका ई.टी.टी. अध्यापक यूनियन पंजाब ने स्वागत किया है। 

गौरतलब है कि 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों की सर्टिफिकेट फीस ऑप्शनल करने संबंधी पंजाब के कर्मचारियों के लहर के बड़े प्रदेश नेता जसविंदर सिंह सिद्धू जो कि ई.टी.टी. अध्यापक यूनियन पंजाब के राज्य प्रधान है। उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता को मिलकर मांग की थी कि विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी फीस 200 रुपए अनिवार्य करने संबंधी जारी आदेश वापिस लिए जाएं क्योंकि इससे अभिभावकों में चिंता का माहौल पैदा हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थियों के घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इस लिए सर्टिफिकेट फीस अनिवार्य होने पर अध्यापक बिना फीस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से असमर्थ हैं। इस कारण पोर्टल में आवश्यक संशोधन किया जाए। सिद्धू द्वारा की गई इस कोशिश के चलते पंजाब के सरकारी स्कूल में पढ़ते हजारों बच्चों और अध्यापकों को अब बड़ी राहत मिल गई है। इस मौके पर जत्थेबंजी के प्रदेश नेता रछपाल सिंह वड़ैच, शिव कुमार राणा जिला अध्यक्ष मोहाली, जगतार राज्य कमेटी सदस्य, गुरिंदर सिंह जिला प्रधान श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरमेज सिंह तलवंडी चौधरियां जिला प्रधान कपूरथला, अवतार सिंह कपूरथला, रुपिंदर सिंह और गुरचेत सिंह के अलावा अलग-अलग जिलों के नेता मौजूद थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!