Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2021 02:31 PM

पंजाब में लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू को पार्टी ने अहम जिम्मेवारी सौंपी है।
नई दिल्लीः पंजाब में लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू को पार्टी ने अहम जिम्मेवारी सौंपी है। संसद के मौजूदा सत्र दौरान वह लोक सभा में पार्टी के संसदीय दल के तौर पर पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
उल्लैखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर चौधरी और उप नेता गौरव गोगोई पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के प्रचारों और प्रबंधों में जुटे हुए है, जिसके चलते बिट्टू को यह अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। उक्त जानकारी पार्टी के लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा स्पीकर ओम् बिरला से बातचीत करने के बाद दी है।