Edited By Vatika,Updated: 15 Aug, 2024 12:43 PM
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व कुछ ही दिनों में आने ही वाला है।
पंजाब डेस्कः भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व कुछ ही दिनों में आने ही वाला है। हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ज्योतिष के अनुसार हमेशा मुहूर्त को देख कर ही राखी बांधनी चाहिए क्योंकि भद्रा काल में राखी बांधने की मनाही होती है। आईए, एक नजर डालते है रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त परः-
बता दें कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू आदि क्षेत्रों में राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 48 मिनट से लेकर बाद दोपहर 4 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस वर्ष पूर्णिमा के दिन सुबह राखी नहीं बांधी जा सकेगी।
क्योंकि पूर्णिमा तिथि के आरंभ होते ही भद्रा की व्याप्ति पाताल में रहेगी और भद्रा दोपहर 1 बज कर 31 मिनट पर समाप्त होगी। वहीं श्रावण पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर हो रही है और 19 अगस्त रात्रि 11 बज कर 55 मिनट तक पूर्णिमा तिथि ही रहेगी।