Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2024 03:37 PM
बारिश को तरस रहे लोगों के लिए रविवार को बादल जमकर बरसे।
चंडीगढ़ः बारिश को तरस रहे लोगों के लिए रविवार को बादल जमकर बरसे। इसी बीच मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त को फिर शहर में अच्छी बारिश के आसार बताए है। इस सीजन में पहली बार बादल इस कद्र बरसे कि अपने साथ फिर शहर में मुसीबतें लेकर आए। 20 साल बाद 24 घंटे में शहर में 158.5 मि.मी. बारिश हुई। इससे पहले 2004 में एक दिन में सबसे ज्यादा 24.16 मिमी बारिश हुई थी। रविवार सुबह 6 से 9 बजे तक 28.मि.मी. बारिश हुई। दोपहर में दोबारा जमकर बारिश के बाद शाम साढें 5 बजे तक 17.7 मि.मी पानी बरसा। लोगों को उमस से राहत मिली, क्योंकि तापमान गिरकर 27 डिग्री पहुंच गया। वहीं न्यूनचम 25.3 डिग्री रहा।
अब तक अगस्त में बारिश का रिकॉर्ड
चंडीगढ़ शहर में रविवार को एक दिन में 20 साल बाद इतनी बारिश हुई। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 2416 मि.मी. बारिश 3 अगस्त 2006 को हुई थी। अगस्त में महीने में एक ही रोज में अब तक सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड 2004 में है। 2002 में भी शहर में 14 अगस्त को एक दिन में 233.2 मि.मी. पानी बरसा था। इस तरह रविवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा बारिश का तीसरा सबसे बड़ा रिकार्ड बना।